9 September 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के बलियापुर थाना अंतर्गत पलानी पंचायत के बैलगड़िया टाउनशिप के फेज 3 के रहने वाली पानो देवी (उम्र 42 वर्ष पति लखन भुइयां) ने बलियापुर थाना में अपने 14 वर्षीय पुत्र आकाश भुइयां की गुमशुदगी दर्ज कर बरामदगी की मांग की है।महिला ने बताई की विगत पांच दिनों से पुत्र की तलाश को लेकर इधर उधर भटक रहे है।पर अभी तक पुत्र का कोई आता पता नहीं है।महिला पानो देवी के द्वारा थाना में दिए गए आवेदन के अनुसार जब वो और उसके पति मजदूरी करके घर वापस लौटे तब उनका पुत्र आकाश भुइयां घर पर नही था।काफी खोज बीन करने के बावजूद उसका कही कोई पाता नही चल पाया। जिसके बाद पानो देवी बलियापुर थाना में अपने बेटे की गुमशुदगी मामला दर्ज कराई।पानो देवी के अनुसार आकाश भुइयां 28 सितंबर शनिवार को दोपहर 1 बजे ही घर से निकला था। आकाश ब्लू रंग का टीशर्ट व जीन्स पहना हुआ है।उसका मानसिक स्थिति भी ठीक नहीं है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"