13 September 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के अखिल भारतीय पिछडा वर्ग संघ के धनबाद जिला अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा की धनबाद जिला के इमानदार एसएसपी वरिय पुलिस अधीक्षक धनबाद जिला मे कोयला माफियाओ से लेकर लोहा माफियाओ और अपराधीयो पर लगा रहे है।पर लेकीन कुछ राजनितिक दल के नेता एसएसपी का बदनाम करने के षड़यंत्र रच छवी को धूमिल करने में लगे हुए है।जैसे की अब बाघमारा विधायक एमएसपी पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। धनबाद एसएसपी का सठगत कोयला माफियाओ और लोहा माफियाओ और अपराधीयो को संरक्षण पर में उनके ब्यान की कडी निंदा करता हूं। भाजपा की जब सरकार थी तब बाघमारा मे गुंडा गर्दी चरम सिमा पर था कभी विधायक राज्य सरकार पर आरोप लागते है तो कभी धनबाद एसएसपी पर आरोप लगाते है।इस एवज में राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह करते है की विधायक पर जितना भी केस दर्ज है सभी केस को ऑपेन किया जाए और उचित कार्रवाई करने का कृपया की जाए।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"