झारखंड राज्य के धनबाद जिले के भूली ओपी अंतर्गत वासेपुर – रहमत गंज में 8 नवंबर की रात दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटित हुई थी।9 नवंबर को अन्य कई सोशल मीडिया व टीवी चैनल तथा अखबारों में बमबाजी की खबर चल रही थी।और चर्चा धनबाद जिले में होने लगा।जिसके बाद जिला के पुलिस इस बमबाजी की खबर सुनकर दोनों पक्षों को ओपी में बुलाया गया।कई घण्टों ओपी परिसर में दोनों पक्षों में वार्ता हुई।हलाकि इस दौरन पुलिस बमबाजी की घटना अफवाह होने की पुष्टि की।और यह सत्य भी है कि बमबाजी जैसी घटना भूली ओपी क्षेत्र में हुआ ही नही।क्योंकि अगर बमबाजी की घटना घटित होती तो यह घटना 8 नंवबर की रात में ही फैल जाती।लेकिन इस खबर की सूचना दूसरे दिन 9 नंवबर को फैली हलाकि शिकायतकर्ता मोहम्मद शाहजहां आलम ने पुलिस के समक्ष पटाखा की आवाज की बातें बताया।वही जब पुलिस जांच की तो पता चला कि किसी ने पटाखा फोड़ा था।और शिकायतकर्ता बम की आवाज समझ लिया था।वही जांच पडताड़ के बाद पुलिस ने पुष्टि किए हैं कि बमबाजी अफवाह है।फ़िलहाल इस घटना में एक महिला घायल हुए थी।डॉक्टर के अनुसार महिला अभी स्वास्थ्य है।दोनों पक्ष ओपी परिसर में एक दूसरे से समझौता कर लिया है।वही पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष में मारपीट की घटना घटित हुई थी।जिसके बाद शिकायतकर्ता ने मीडिया में झूठा बयान बाजी कर बमबाजी अफवाह फैलाई गई।जांच उपरांत बमबाजी झूठा साबित हुआ।किसी ने पटाखा फोड़ा था।फिलहाल शिकायतकर्ता को झूठा बयान बाजी को लेकर सख्त चेतावनी दी गई।दोनों पक्ष आपस मे समझौता कर लिए है।
Ad Space