सिंदरी:सिंदरी नगर काग्रेस कमिटी महिला समिति के पांच वर्ष पुरे होने के उपलक्ष्य पर महिला मिलन समारोह आयोजित किया गया।
सिंदरी नगर महिला अध्यक्ष मधु फिलिप्स की अध्यक्षता में आयोजित महिला मिलना समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह उपस्थित थीं
इस अवसर पर विधायक ने सिंदरी महिला नगर समिति के सदस्यों को पांच वर्ष पूरे होने पर शुभकामनाएं दी तथा महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं को जागरूक किया।
झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह का आज जनता मजदूर संघ बच्चा गुट के सिंदरी कार्यालय पर आगमन हुआ उपस्थित जनता मजदूर संघ के समर्थकों को विगत दिनों सिंदरी में व्याप्त पानी की समस्या में सिंदरी के लोगों को लगातार तीन दिन स्वच्छ पेयजल वितरित करने के लिए सभी समर्थकों को धन्यवाद दी मौके पर धनबाद कांग्रेस के नेता दिलीप मिश्रा एवं जनता मजदूर संघ के समर्थकों ने सिंदरी के समस्या से उन्हें अवगत कराया।
मौके पर FCI (वेलफेयर) एसोसिएशन अध्यक्ष की धर्मपत्नी बलवीर कौर , सुनीता देवी, सुनीता मोदक, रुमा दता, कांनती मोदक, प्रिय फिलिप्स, बिन्दु सिंह, नेहा देवी,पुजा देवी, मंटी कुमा आदि मौजूद रही