27 July 2024

Ranchi-पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का आज पीएमएलए कोर्ट में पेशी कर दी गयी, कोर्ट से ईडी की ओर से दस दिनों की रिमांड की मांग की गई थी, लेकिन पीएमएलए कोर्ट ने कोई फैसला सुनाने के बजाय कल एक बार फिर से इस मामले में अपनी सुनवाई करेगी, और उसके बाद ही यह साफ हो पायेगा कि उन्हे कितने दिनों के रिमांड पर ईडी को सौंपा जायेगा,

Ad Space

इस बीच उन्हे कोर्ट से सीधे होटवार जेल भेजने की तैयारी भी पूरी कर ली गयी है, और यहीं से उन्हे कल एक बार फिर से पेशी के लिए लाया जायेगा. इधर होटवार जेल में हेमंत सोरेन के रखने की तैयारी भी पूरी होती नजर आ रही है, बिरसा मुंडा कारा के अपर ब्लॉक में विशेष तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है, जेल के आसपास समर्थकों का मजमा नहीं लगे, इसके कारण कई रास्तों पर बैरिकेंडिग शुरु हो चुकी है.

पांच बजे पांच विधायकों के साथ राजभवन जायेंगे चंपई सोरेन।

इस बीच खबर यह भी है कि राजभवन की ओर से महागठबंधन के नवनिर्वाचित नेता चंपई सोरेन को पांच विधायकों के साथ शाम 5.30 बजे राजभवन आने को कहा गया है. राजभवन के इस पहल से महागठबंधन को कुछ राहत मिल सकती है,

और उन्हे चंपई सोरेन के नेतृत्व में नयी सरकार का गठन होने का रास्ता साफ होता दिख सकता है. हालांकि इस बुलावे का आशय क्या है, क्या उन्हे शपथ ग्रहण की औपचारिकता की तैयारियों को पूरा कैसे किया जाय, इस बाबत बात करने के लिए बुलाया गया है, या अभी इसमें और भी कई सियासी पेच हैं, इसकी जानकारी तो संभवत: इस मुलाकात के बाद ही होगी.

महागठबंधन के अंदर पसर रही थी बेचैनी।

बता दें -विधायक दल का नेता निर्वाचित होने और उसके बाद राजभवन में विधायकों का परेड करवाने के बावजूद शपथ ग्रहण करवाने का कोई संकेत या संदेश नहीं चंपई सोरेन के साथ ही महागठबंधन के अंदर भी बेचैनी पसरती जा रही थी. चंपई सोरेन के साथ ही विधायकों को इस बात डर सताने लगा था कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद भाजपा पूरी ताकत के साथ ऑपेरशन कमल में लग चुकी है, और बहुत संभव है कि उनके विधायकों को तोड़ने की कोशिश भी की जाय

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"