27 July 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के बैंक मोड़ थान्तर्गत बैंक मोड़ स्थित 28 अक्तूबर को अज्ञात अपराधियों ने एक कारोबारी दीपक को गोलीमार कर घायल कर दिया था।इसी आरोप में धनबाद पुलिस ने चार आरोपियों की गिरफ्तारी की है।सभी को बुधवार को धनबाद एसएसपी कार्यालय लाया गया है।बहुत जल्द इस गोली कांड का धनबाद एसएसपी संजीव कुमार खुलासा करेंगे।इधर धनबाद के 55 चेम्बर और कारोबारी तथा समस्त समाजसेवी दुकानें बंद कर हड़ताल जारी रखे हुए है।

Ad Space

बैंक मोड़ गोलीकांड के आरोपी के साथ हथियार बरामद करने गए पुलिस के साथ हुई मुठभेड़, पुलिस व अपराधी घायल…

सभी लोगो का कहना है कि कारोबारी को सौ प्रतिशत सुरक्षा धनबाद पुलिस देगे तब ही दुकानें खुलेंगी।फ़िलहाल कारोबारियों का हड़ताल जारी है।धनबाद पुलिस अपराधियों को पकड़ लेने का दाबा कर रहे है।मालूम हो कि बीते महीने कार पार्ट्स व्यवसाय दीपक अग्रवाल से वासेपुर के कुख्यात अपराधी गैंगस्टर प्रिंस खान के गुर्गे द्वारा 30 लाख व हर महीने 30 हजार की रंगदारी का मांग किया गया था।जिसके बाद दीपक ने नही दिया तो 28 अक्टूबर को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर फरार हो गया था।

सड़क दुघर्टना में एक महिला की हुई दर्दनाक मौत व एक घायल,गोविंदपुर जीटी रोड जाम…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"