
संजय महतो (पीड़ित युवक)
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के भूली ओपी अंतर्गत पाडरपालला के रहने वाले संदीप कुमार महतो अपने छोटे भाई संजय कुमार महतो का फरियाद लेकर सोमवार 20 नवंबर देर शाम को भूली ओपी पहुचा।जहां संदीप ने मीडिया को बताया कि भोला महतो ने छोटे भाई संदीप को मारकर गंभीर रूप घायल कर दिया है।
उन्होंने कहा कि भोला महतो और संदीप विश्वकर्मा ने छोटा भाई को हत्या करने के नियत से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करते हुए मोबाइल फोन चकनाचूर कर दिया है।
बतादे पूर्व में भोला महतो के छोटे भाई को पिटाई करते हुए थूक चटाया था।जिसके बाद समझौता होने के बाद मामला शांत था।पर अचानक कल रात को भोला महतो और संदीप विश्वकर्मा ने छोटे भाई संजय पर जानलेवा हमला कर गंभीर रूप घायल कर दिया है।घायल संजय ने बताया कि भोला महतो और संदीप विश्वकर्मा ने बेरहमी से पिटाई किया है। दोनों आरोपियों ने पटक कर छाती में चढ़कर मारपीट किया है।संजय ने यह भी कहा कि छह महीने पूर्व भोला महतो के बहन से फोन पर बातें करते थे।पर पकड़े जाने के बाद भोला महतो ने उस समय पिटाई करते हुए थूक कर चटाया उसके बाद समझौता हो गया था।लेकिन भोला महतो और संदीप विश्वकर्मा ने पुनः एक बार मारपीट करते हुए मोबाइल फोन चकनाचूर कर दिया है।इस घटना के बाद पूरा परिवार दहशत में है।इसी घटना को लेकर आज भूली ओपी पहुच कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही का मांग पुलिस से गई है।