
पलामू पुलिस ने महिला का हत्यारा को किया गिरफ्तार
NEWSTODAYJ : गुमला जिला के पालकोट थाना अंतर्गत ग्राम गोइनधारा में आपसी विवाद में 19 नवंबर को एक महिला की हत्या कर दिया गया था।जिसके बाद पुलिस ने इस कांड को लेकर गहनता से जांच पड़ताल की जांच के दौरन हत्यारा पकड़ा गया।जिसके बाद पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से घण्टों पूछताछ की।बताया जाता है कि आपसी विवाद महिला की हत्या की गई थी।आज सोमवार को पुलिस ने आरोपी हत्यारा को जेल भेज दिया है।पुलिस ने बताया कि गुमला जिला के पालकोट थाना अंतर्गत ग्राम गोइनधारा में आपसी विवाद में कल एक महिला की हत्या कर दिया गया था थाना प्रभारी पालकोट के द्वारा अनुसंधान के क्रम में हत्या में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।