
NEWSTODAYJ : राजधानी रांची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक होने के मामले में तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है.जिनमें चाईबासा जिलाबल का एएसआई अबू जफर, आईआरबी 10 का हवलदार छोटेलाल टुडू और आरक्षी रंजन कुमार शामिल है।मालूम हो कि पीएम मोदी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों के बीच उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था।जब पीएम मोदी बुधवार की सुबह बिरसा मेमोरियल जा रहे थे।इसी दौरान एसएसपी आवास से आगे रेडियम रोड में पीएम मोदी की कार के आगे अचानक एक महिला आकर खड़ी हो गयी. जिसकी वजह से पीएम मोदी का काफिला कुछ देर के लिए बीच सड़क पर ही रूक गया. इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उस महिला को हटाया. इसके बाद पीएम का काफिला आगे बढ़ाई गई थी।