
अपराधी गोलीकांड की वारदात देकर अबतक फरार, चेंबर व समस्त समाजसेवी धनबाद में एक नवंबर से करेंगे हड़ताल…
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद नगर निगम के नगर आयुक्त को वासेपुर के एक नेता ने सविंधान के प्रति नसीहत दिया है।बतादे की वासेपुर के जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब मुर्तजा आलम ने आज मंगलवार को वासेपुर के सड़क समस्या को लेकर धनबाद नगर निगम कार्यालय पहुँचे।उन्होंने इस संबंध में एक अर्जी नगर आयुक्त के समक्ष प्रस्तुत कराया जिसके बाद उसे इंतेजार करने को कहा गया जिसके बाद गुलाब मुर्तजा इंतेजार करने लगा। इस दौरन टुंडी के विधायक मथुरा महतो पहुचे और नगर आयुक्त कार्यालय का गेट खोल प्रवेश कर गए।
इस तरह की आव्यवहारिक रवैया से आक्रोशित गुलाब मुर्तजा ने धनबाद नगर आयुक्त को सविंधान के प्रति नसीहत देते हुए सभी को एक समान व्यवहार करने का नगर आयुक्त को नसीहत दिए।उन्होंने कहा कि साहब सभी को एक समान समझिए सिर्फ सांसद और विधायक को समान नही दीजिए।आप जनता का सेवक है हलाकि सांसद और विधायक का नही।बताते चलें कि गुलाब मुर्तजा ने वासेपुर से मटकुरिया सड़क की समस्या लेकर नगर आयुक्त से शिकायत करने पहुंचे थे।गुलाब मुर्तजा ने आगे कहा कि समस्या पत्र लेकर लगातार चार महीने से धनबाद नगर निगम कार्यालय का चक्कर लगा रहे है।नगर आयुक्त की इसतरह की रवैया से वासेपुर के जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गुलाब मुर्तजा आलम आक्रोशित है। नगर आयुक्त की इस तरह के रवैया के खिलाफ बहुत ज्याद आंदोलन करने की बातें कहें है।नगर आयुक्त से मांग किया है कि सभी को एक समान देखें।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने उड़ीसा राज्यपाल के रूप में पद और गोपनीयता की ली शपथ…