
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के पुटकी में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आयोजित नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के एग्जाम का बहिष्कार करनेवाले 16 अभ्यर्थियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने का मामला पुटकी थाना में दर्ज कराया गया था. अभ्यर्थियों ने ओएमआर शीट में गड़बड़ी की शिकायत की थी. डीएवी अलकुसा (परीक्षा केंद्र) के प्राचार्य राकेश कुमार सिन्हा के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी.इसी के विरोध में आज मंगलवार को बीजेपी युवा मोर्चा ने सीएम हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया।बतादे की धनबाद जिले के रणधीर वर्मा चौक पर BJP यानी भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा ने धनबाद महानगर अध्यक्ष अमलेश सिंह की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया। वक्ताओं ने बताया कि धनबाद के पुटकी में जेएसएससी की परीक्षा में अनियमितता,ओएमआर शीट में गड़बड़ी पर छात्रों ने परीक्षा का बहिष्कार किया है। हेमंत सरकार सभी मोर्चे में विफल है।भाजपा अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा जेएसएससी के ओएमआर शीट में कमी का छात्रों द्वारा विरोध जायज है।भाजपा छात्रों के समर्थन में खड़ी है।अधिकारियों की मनमानी का विरोध हर स्तर पर किया जायेगा।बीजेपी जिलाध्यक्ष अमलेश सिंह ने कहा सरकार से मांग करते है की परीक्षा को रद्द किया जाए।16 अभ्यर्थियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने पर डीएसई द्वारा जीवन खराब कर देने की धमकी का विरोध करता है।मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।पुतला दहन कार्यक्रम का संचालन महामंत्री तमाल राय ने किया। कार्यक्रम में रमेश राही,मानस प्रसून, रूपेश सिन्हा,मिल्टन पार्थसारथी,जयन्त चौधरी,रवि मिश्रा ,मुकेश पांडेय,अनिल सिन्हा,कमलेश मिश्रा,धीरेंद्र ब्रह्मचारी,दिलीप सिन्हा,सरोज सुकला,जीत सोनी, उमेश सिंह, मोंटी सिंह,अरुण सिंह, रामजी मिश्रा,सचिन ठाकुर,रंजीत प्रसाद सुमित अन्य भाजयूमो के कार्यकर्ता थे।