
बिहार के चर्चित और विवादास्पद यूट्यूबर मनीष कश्यप ने शनिवार सुबह जगदीशपुर थाने में सरेंडर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मनीष कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है. बेतिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा ने इस बात की जानकारी दी है. मनीष कश्यप ने उस समय थाने में सरेंडर किया है, जब बिहार पुलिस की ईओडब्ल्यू की टीम उसके घर की कुर्की जब्ती करने पहुंची थीं. जब यूट्यूबर को बचने के कोई आसार नहीं नजर आया तो उन्होंने बेतिया के जगदीशपुर थाने में पुलिस के सामने आत्मसर्पण कर दिया.