झारखंड राज्य की पुलिस व ट्रैफिक पुलिस राज्य को अपराध मुक्त करने के लिए कमर कस ली है।प्रतिदिन राज्य के कई थाने में पुलिस को सफलता मिल रही है।पुलिस चौक चोरहे व भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में पूरी तरह सतर्कता के साथ अपनी अपनी ड्यूटी पर तैनात है।झारखंड पुलिस यह मान रही है कि ड्यूटी इज ब्यूटी है।जब पुलिस कर्मी अपनी ड्यूटी के प्रति जागरूक रहेगी तब झारखंड राज्य अपराध मुक्त बनेंगी।इसको लेकर झारखंड के डीजीपी ने राज्य के सभी जिले के एएसपी व एपी के साथ मीटिंग कर अपराध मुक्त का निर्देश पूर्व में ही सभी को दे दी थी।तब से राज्य के पुलिस सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।ताजा मामला सोमवार को राजधानी के रांची में ट्रैफिक पुलिस को सफलता प्राप्त हुई है।बताया जाता है कि करम टोली चौक पर ट्रैफिक पुलिस द्वारा चोरी का स्कूटी पकड़ा गया स्कूटी को लालपुर थाना को सुपुर्द किया गया है।स्कूटी संख्या JAO1F A3438 है।स्कूटी मालिक लालपुर थाना के पुलिस से संपर्क कर अपनी चोरी हुई स्कूटी को रिकवर कर सकते है।
Ad Space