8 September 2024

Accident Dhanbad : कार सवार ने बाइक में मारा टक्कर,लोगों ने कार सवार को अर्धनग्न कर किया धुनाई…(देखें वीडियो)…

Ad Space

झारखंड राज्य के पाकुड़ जिले के नगर थाना क्षेत्र के हरिनडांगा बाजार स्थित पुराने तेल टंकी के समीप बुधवार को पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के गोलीबारी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक एक बीघा जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ। इसके बाद विवाद में एक पक्ष के इंद्रनील चटर्जी की ओर से छह राउंड फायरिंग की गई। जिसमें रामकुमार ठाकुर, सुमित ठाकुर व विश्वकर्मकार घायल हो गए। आनन- फानन में तीनों घायलों को उपचार के लिए सदर अस्पताल सोनाजोडी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के पश्चिम बंगाल रेफर कर दिया गया है।जानकारी के अनुसार शहर के तेल टंकी के समीप स्थित एक खाली पड़ी जमीन को लेकर दो पक्षों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। बुधवार को एक पक्ष की ओर से जमीन की घेराबंदी की जा रही थी।तभी दूसरा पक्ष मौके पर पहुंचकर इसका विरोध करने लगा।और इसी बीच एक पक्ष ने बंदूक निकालकर गोली चला दी। गोली लगने से मौके पर तीन युवक घायल हो गए । उधर सूचना मिलते ही नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुँचकर मामले की जानकारी लिया। और जांच में जुट गई ।उधर घटना को अंजाम देने के बाद भागरहे इंद्रनील चटर्जी को बंगाल पुलिस ने जंगीपुर से गिरफ्तार कर लिया है।एसडीपीओ अजित कुमार विमल ने बताया कि इंद्रनील चटर्जी और तुहिन शुक्ला के बीच जमीन विवाद में यह घटना हुई है। घटना में घायल लोगों का इलाज बंगाल में चल है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"