27 July 2024

NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के व्यवसाय वासेपुर के गैंगस्टर प्रिंस खान के आतंक से परेशान हैं।हर महीने किसी न किसी व्यवसाय को टारगेट की जाती है।धमकी भरा मैसेज व कॉल आती रहती हैं।और रंगदारी की मांग करते हैं

Ad Space

और रंगदारी नही देने पर खोपड़ी खोल देने का धमकी देता है।कुछ ऐसा ही ताजा मामला सामने आया है।गैंगस्टर प्रिंस के फोटो के साथ मेजर के नाम से केंदुआ बाजार के व्यवसायी आशीष वर्मा (कम्प्यूटर केंद्र संचालक) के मोबाइल पर मंगलवार को सुबह करीब 7.45बजे +995577—-नंबर से मेजर के नाम से वाट्सअप मैसेज भेज 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है.

व्यवसायी को मैसेज भेजनेवाले ने खुले तौर पर धमकी देते हुये लिखा है कि हम मेजर बोल रहे है 20 लाख कैश आशीष केसरी तुमको देना है अगर पैसा नही दिया तो तुम्हारा खोपड़ी खोल देंगे.जैसे दीपक अग्रवाल को ठीक किये है बैंक मोड़ में तुमको भी वैसे ही ठोकेंगे.बात करके मैनेज करो. व्यवसायी आशीष ने मैसेज दिन में लगभग साढ़े बारह से एक बजे के करीब देखा.जिसके बाद धमकी के साथ 20लाख रंगदारी का मैसेज पढ़ कर युवा व्यवसायी दहशत में है.व्यवसायी केंदुआ सिनेमा हाल के समीप सिद्धि कम्प्यूटर केंद्र चलाता है.

मामले को लेकर व्यवसायी आशीष ने केंदुआडीह पुलिस को सूचना दे जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाया है.

पीड़ित व्यवसायी शाम को थाना गया था.लगभग पांच-छह माह पूर्व भी केंदुआ बाजार के एक जवैलरी व्यवसायी संजय वर्मा नामक आभूषण व्यवसायी को धमकी भरा मैसेज भेज रंगदारी की मांग किया गया था.जिसकी सूचना आभूषण व्यापारी संजय वर्मा ने केंदुआडीह थाना को दिया था.जिसपर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये मामला दर्ज किया था.पीड़ित व्यवसायी आशीष ने घटना के बारे में बताया कि सुबह मोबाइल पर मेजर नाम से वाट्सअप मैसेज आया था.जिसमे धमकी देते हुये 20लाख रुपये की रंगदारी मांगने का जिक्र था.जिसे मैंने दोपहर में दुकान पहुंचने पर देखा.उसके बाद केंदुआडीह थाना को मौखिक सूचना दे सुरक्षा की गुहार लगायी है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"