27 July 2024

NEWSTODAY(J/B) धनबाद जिले के पुटकी थाना अंतर्गत करकेंद पासी धौड़ा एंव खटाल के लोगों के बीच देर रात जमकर मारपीट हुई।इस दौरन पत्थरबाजी व डंडे बाजी जमकर हुई।इस दो पक्षों के मारपीट की घटना में एक सिपाही समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है।घायलों में किरण देवी, राजा पासी, शेखर पासी, विशाल पासी और सिपाही फुल्ली सिंह शामिल हैं। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुटकी थाने की पुलिस पर भी पथराव की कोशिश हुई।इसके बाद कानून-व्यवस्था को लेकर मुनीडीह ओपी, लोयाबाद थाना एवं भागाबांध ओपी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहीं, पथराव करने वाले एक युवक को पासी धौड़ा के लोगों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा।हालांकि वह युवक अंधेरे का फायदा उठाकर पुलिस जीप से कूदकर फरार हो गया। हमलावर की बाइक को भीड़ ने क्षतिग्रस्त कर दिया। देर रात तक पुलिस मौके पर कैंप किए हुए हैं।घायल किरण देवी ने बताया कि सोमवार रात करीब 9 बजे खटाल पट्टी के दो युवक एक बाइक पर करकेंद दुर्गा मंदिर की ओर से काफी तेज गति से आ रहे था, जिसकी चपेट में आने से एक बच्चा बाल-बाल बच गया।इस बात को लेकर मेरे मामा ससुर द्वारा बाइक सवार दोनों युवक को समझाने लगे। इसे लेकर वे लोग आग बबूला हो गए और फोन कर खटाल के लोगों को बुला लिया।देखते ही देखते वहां पर करीब 50 की संख्या में खटाल के युवक लाठी-डंडों के साथ पासी धौड़ा आकर पथराव और लाठी-डंडों से हमला करना शुरू कर दिया, जिसके बाद धौड़ा में भगदड़ मच गई।फिलहाल स्थिति अभी शान्तिपूर्ण है।पुलिस कैंप किये हुए है।इधर पुलिस उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाही के लिए जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"