13 September 2024

NEWSTODAYJ : झारखंड राज्य के लातेहार जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र के आरा गांव निवासी बरतु गंझु की हत्या अज्ञात अपराधियों ने धारदार हथियार से कर दी। उसका शव शुक्रवार को गांव से थोड़ी दूर पर स्थित एक जामुन के पेड़ के पास अर्धनग्न अवस्था में मिला।मिली जानकारी के अनुसार, बरतु गंझू बुधवार की रात घर से बाहर गया था लेकिन रात को वापस नहीं लौटा। गुरुवार को परिजन जब उसे ढूंढने लगे तो गांव से थोड़ी दूर पर स्थित एक जामुन के पेड़ के पास उसका शव अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ मिला। उसके परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर थाना प्रभारी धर्मेंद्र महतो के नेतृत्व में पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया।इस संबंध में लातेहार एसपी अंजनी अंजन ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है। जल्द ही घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी होगी।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"