27 July 2024

क्राइम : चार पहिया वाहन का सॉफ्टवेयर हैक कर चोरी करने वाले आधा दर्जन चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार…

Ad Space

झारखंड राज्य के लोहरदगा पुलिस को एक सफलता प्राप्त हुई है।पुलिस ने माओवादी संगठन का रीजनल कमांडर और 15 लाख का इनामी नक्सली रविद्र गंझू दस्ते का सदस्य नक्सली आकाश नगेशिया को रांची रेलवे स्टेशन से गुरूवार को गिरफ्तार किया है.शनिवार को पुलिस ने बताया कि लोहरदगा जिले के पेशरार थाना क्षेत्र स्थित ओनेगढ़ा निवासी आकाश नगेशिया को पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वह कर्नाटक से झारखंड लौट रहा था।पुलिस दबिश की वजह से आकाश नगेशिया कर्नाटक चला गया था. जहां मजदूरी का काम करता था.पुलिस के अनुसार पेशरार एवं सेरेगदाग थाना क्षेत्र में कई नक्सली घटनाएँ, गोलीकांड, आगजनी, अवैध लेवी वसूली एवं चोरी सहित कई मामलों में आकाश नगेसिया उर्फ समेश्वर नगेसिया फरार चल रहा था. आकाश नगेशिया के बारे में बीते गुरुवार को लोहरदगा एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पेशरार थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया. विशेष छापामारी टीम ने राँची रेलवे स्टेशन के पास पहुँचकर आकाश नगेसिया को धर दबोचा.आकाश नगेसिया ने अपने अपराध स्वीकारोक्ति बयान में बताया गया है कि दस्ता के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर उसने सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के पुन्दाग बड़का नदी में पुल निर्माण कार्य करा रहे ठिकेदार के द्वारा लेवी का पैसा नहीं देने के कारण रविन्द्र गंझू के आदेश पर 26 मार्च को निर्माण कार्य में लगे दो ट्रैक्टर को गाड़ी से ही डीजल निकालकर छिड़ककर जला दिया था. इसके अलावा 22 मई को सेरेंगदाग थाना क्षेत्र के मन्पाट से जुड़नी तक सड़क निर्माण का कार्य करा रहे मुंशी की हत्या करने की नीयत से चड़ी के पास घात लगाकर फायरिंग किया गया. 11 दिसंबर 2022 को पेशरार थाना क्षेत्र के जवाखाड़ से अपने सहयोगियों के साथ मिलकर स्वराज ट्रैक्टर को रोटावेटर सहित घर के बाहर से रात्रि में चोरी कर लिया गया था. आकाश नगेशिया पर पेशरार और सेरेंगदाग थाना में आधा दर्जन मामले दर्ज है.

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"