9 September 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद कोयलांचल में रंगदारी के लिए व्यवसायी दीपक अग्रवाल को गोली मारने की घटना से आक्रोशित फेडरेशन ऑफ धनबाद जिला चेंबर आफ कामर्स ने बुधवार से पूरे जिले में अनिश्चितकालीन व्यवसायिक बंदी की घोषणा की। जिसका असर बुधवार को झरिया शहर में देखने को मिला.पूरी तरह सभी दुकानें पूर्ण रूप से बंद रही।

Ad Space

व्यवसायी गोलीकांड का धनबाद पुलिस ने किया खुलासा,सात अपराधी गिरफ्तार पांच पिस्टल समेत 15 गोली जब्त…

बंद के समर्थन में मेडिकल दुकान, कपड़ा दुकान, राशन दुकान सहित अन्य लोगों ने भी अपनी दुकानें बंद कर बंदी का समर्थन किया। व्यवसायियों ने जिला प्रशासन के लचर विधि वयवस्था के लिए जम कर कोसा साथ ही कहा कि हमलोग भयमुक्त वातावरण मे व्यवसाय करना चाहते है। लेकिन दुर्भाग्य है कि धनबाद मे अपराधीकरण होने से पलायन करने को मजबूर होगे. आज झरिया के समस्त व्यवसाय संगठन ने छिटपुट खुली दुकाने को आग्रह पूर्वक बन्द करवाया गया है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"