27 July 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के वासेपुर स्थित 100 साल पुराने पुल का निर्माण दो नवंबर से आरंभ होना है।जिसके कारण वासेपुर-भूली मार्ग 54 दिनों के लिए बंद रहेगी।बताया जाता है कि कारोबारियों के एक नवंबर को धनबाद बंद को देखते हुए अब वासेपुर पुल का निर्माण दो नवंबर से शुरू होगा। पथ निर्माण विभाग भूलीमोड़ – वासेपुर सड़क को दो नवंबर से 25 दिसंबर तक बंद करेगा। लगातार 54 दिनों तक सड़क बंद रहने से एक लाख की आबादी प्रभावित होगी। सड़क पर किसी तरह के वाहन नहीं चलेंगे।

Ad Space

व्यवसायी गोलीकांड का धनबाद पुलिस ने किया खुलासा,सात अपराधी गिरफ्तार पांच पिस्टल समेत 15 गोली जब्त…

100 साल पुराने वासेपुर पुल क तोड़कर नए पुल का निर्माण किया जाएगा। सड़क बंद रहने पर भूली, आजाद नगर, आरा मोड़ से आने-जाने वाले वाहन वैकल्पिक मार्ग के रूप में बिनोद बिहारी महतो चौक- बाबूडीह (पॉलीटेक्निक)-बेकारबांध पथ या बिनोद बिहारी महतो चौक आठ लेन का इस्तेमाल करेंगे। वहीं भूली मोड़ से वासेपुर, भूली की ओर से आने-जाने वाले वाहन गया पुल-पूजा टॉकीज- बाबूडीह- बिनोद बिहारी महतो चौक सड़क से आवाजाही करेंगे। रास्ता बंद रहने से वासेपुर और भूली के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।बताते चलें कि बीते दिनों इस संबंध में जिला प्रशासन ने सूचना जारी की थी।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"