4 December 2023

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के कांग्रेस जिला अध्यक्ष संतोष सिंह के भाई पप्पू सिंह और उनके सहयोगी सूरज सिंह पर बरवाअड्डा थाने में पिस्टल चमकाने का मामला दर्ज करवाया गया है. पीड़ित करण दुबे जो की भेलाटांड़ के रहने वाले हैं और कांग्रेस में झरिया के प्रखंड अध्यक्ष हैं.

Ad Space

कलयुग के चोर ने सत्यनारायण मंदिर से किया भगवान के आभूषण का चोरी,लोगो ने कहा- आ गया कलयुग…

उन्होंने बताया कि ड्यूटी से घर आ रहे थे. इसी दौरान कांग्रेस जिला अध्यक्ष के भाई और उनके सहयोगी ने अचानक हमला कर दिया. बताया कि पप्पू सिंह के हाथ में एक पिस्टल था. जान बचाकर बरवाअड्डा थाना पहुंचा हूं. करण ने पुलिस को बताया कि संतोष सिंह नागालैंड का पिस्टल रखते हैं और कभी भी मेरी हत्या करवा सकते हैं. शिकायत मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आगामी छठ पूजा को लेकर नील सरोवर में भव्य कार्यक्रम का होगा आयोजन सुप्रसिद्ध गायिका निधि मिश्रा की गूँजेगी भजन 2023…

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"