NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में गिरती कानून व्यवस्था को लेकर धनबाद जिले के BJP पार्टी ने व्यापारियों की सुरक्षा व जिला प्रशासन तथा हेमंत सोरेन सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला है। 2 दिसम्बर की सुबह 10 बजे से धनबाद के तेतुलतल्ला मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक जनाक्रोश रैली के निमित्त धनबाद विधायक राज सिन्हा के नेतृत्व में जिला बीजेपी के नेताओं व कार्यकर्त्ताओं नें नगर भ्रमण कर पत्रक वितरण किया और बढ़ती आपराधिक घटनाओं के विरोध में बड़ी संख्या में जनाक्रोश रैली में भाग लेने की अपील लोगों से की।मौके पर भाजपा धनबाद महानगर के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, जिला के उपाध्यक्ष संजय झा, राम प्रसाद महतो, मनोज भवानी, सरोज शुक्ला, अनिल खेमका, मनोज मालाकार एवं दर्जनों भाजपाई मौजूद रहे।कंप्लेट में लिखा हुआ है कि आप सभी से अवगत हैं कि जब से झारखण्ड में काँग्रेस, झामुमो एवं राजद की बेमेल गठबंधन की सरकार बनी है तब से एक तरफ विकास कार्य ठप है तो दूसरी ओर लोगों की सुरक्षा भी खतरे में आ गई है।इस बेमेल गठबंधन वाली हेमंत सरकार ने राज्य को भ्रष्टाचार एवं भय के भयानक गर्त में ढकेल दिया है। सरकार की अकर्मण्यता, कुशासन एवं ध्वस्त कानून व्यवस्था ने लोगों की शांति एवं खुशहाली छीन ली है।हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती, रंगदारी, भयादोहन की रिकार्ड तोड़ घटनाओं से लोग भय और आतंक के साये में जी रहे हैं। धनबाद कें लोग खास कर यहाँ के छोटे बड़े व्यवसायी से फोन पर रंगदारी मांगना और नहीं देने पर उन पर गोली चलाने की घटना आम बात हो गई है । अब तो व्यवसायी अपने दुकान, धंधा पानी बंद कर पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। कई लोग अपने प्रतिष्ठान को बंद कर दिये है। अपराधी जब चाहे जहाँ चाहे यहाँ तक कि थाना से 100 गज कर दूरी पर भी गोली चला कर निकल जा रहे हैं। अपराधियों के मन में पुलिस का जरा भी डर नही रह गया है । वर्त्तमान सरकार इन मुद्दोपर गूंगी बहरी बनी हुई है । अपराधियों के समक्ष धनबाद पुलिस बिल्कुल लकवा ग्रस्त हो गई है । धनबाद कोल कैपिटल से क्राईम कैपिटल बन गया है । इन्ही ज्वलंत मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी आगामी 02 दिसम्बर को जिला प्रशासन के खिलाफ एक विशाल जनाक्रोश रैली का आयोजन कर रही है । यह जनाक्रोश रैली सुबह 10.30 बजे तेतुलतल्ला मैदान, पुराना बाजार से बैंक मोड़, रांगाटांड़ चौक, स्टेशन, जिला मुख्यालय होते हुए रंधीर वर्मा चौक पर समाप्त होगी। अतः आप सभी से आग्रह है कि इस जनाक्रोश रैली को समर्थन देकर अपराधियों के हौसले को पस्त करने एवं प्रशासन एवं सरकार को निंद से जगाने और धनबाद को भय मुक्त बनाने में अपना योगदान दे।
Ad Space