NEWSTODAYJ : झारखंड राज्य के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के भाषण के बाद पूर्व सीएम हेमंत सोरेन भाषण दे रहे हैं।
Ad Space
हेमंत सोरेन ने कहा कि चंपई सोरेन को मेरे पार्टी और सभी सहयोगी का पूरा समर्थन है।
देश की यह पहली घटना है, जब किसी सीएम को *राजभवन* में अरेस्ट किया गया हो।
इसमें राज्यपाल की भी अहम भूमिका है. 31 जनवरी की काली रात लोकतंत्र की काली रात थी. यह पकवान चार साल से पकाया जा रहा था. बड़े ही सुनियोजित तरीके से मुझे गिरफ्तार किया गया. भीम राव अंबेडकर का लोकतंत्र आज खतरे में है.