27 July 2024

न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के झारखंड नगर पालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 जिले के 20 परीक्षा केंद्रों में रविवार, 29 अक्टूबर 2023, को आयोजित की जाएगी। परीक्षा का आयोजन तीन शिफ्ट में किया जाएगा। परीक्षा को स्वच्छ वातावरण, शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन, वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार तथा अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता ने संयुक्त आदेश जारी किया है। इसको लेकर अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था) कमलाकांत गुप्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक ने आज शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में सभी दंडाधिकारियों के साथ बैठक कर आदेश में दिए गए उनके दायित्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

Ad Space

बैठक के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त परीक्षा में लगभग दस हजार से अधिक परीक्षार्थी के शामिल होने की संभावना है। इसके लिए सरस्वती विद्या मंदिर भूली, अपग्रेडेड हाई स्कूल नावाडीह, दिल्ली पब्लिक स्कूल कार्मिक नगर, धनबाद पब्लिक स्कूल के.जी. आश्रम, डीएवी पब्लिक स्कूल कोयला नगर, झरिया गुजराती हिंदी हाई स्कूल झरिया, डीएवी पब्लिक स्कूल कुसुंडा, राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर अशोक नगर धनसार, गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल बैंक मोड़, धनबाद पब्लिक स्कूल हीरक रोड, डीएवी पब्लिक स्कूल मुनीडीह, डीएवी पब्लिक स्कूल अलकुसा, जवाहरलाल नेहरू सीनियर सेकेंडरी स्कूल डिगवाडीह नंबर 12, किड्स गार्डन सेकेंडरी स्कूल झरिया, डीएवी पब्लिक स्कूल बनियाहीर, टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा, डीएवी मॉडल स्कूल सीएफआईआर, डीएवी + 2 हाई स्कूल कतरासगढ़, बीएसएस गर्ल्स हाई स्कूल कंबाइंड बिल्डिंग कैंपस तथा अभय सुंदरी गर्ल्स हाई स्कूल हीरापुर में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

सभी केंद्रों पर सुबह 8:30 बजे से 10:30 बजे तक प्रथम शिफ्ट, सुबह 11:30 बजे से दोपहर 1:30 तक द्वितीय शिफ्ट तथा दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक तृतीय शिफ्ट में परीक्षा आयोजित की जाएगी।

सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टैटिक दंडाधिकारी सह सेन्टर ऑब्जर्वर के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसके अलावा 12 गश्ती दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल तथा बीसों परीक्षा केंद्र के लिए उड़न दस्ता दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। साथ-साथ पांच सुरक्षित दंडाधिकारी व पांच स्टैटिक दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि सभी गश्ती दंडाधिकारी को आयोग से प्राप्त निर्देश के आलोक में परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्रियों को जिला कोषागार से प्राप्त कर संबंधित परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने से लगभग 2 घंटा पूर्व शिफ्ट वाइज परीक्षा केंद्र पर सुरक्षित भेजने का निर्देश दिया है। वहीं उड़ान दस्ता दंडाधिकारी को परीक्षा केंद्र के अंदर एवं बाहर गैर कानूनी एवं अनुचित गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखने, अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों में जेएसएससी जोनल आब्जर्वर के रूप में कार्य करते हुए निष्पक्ष, कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न करने का निर्देश दिया है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"