4 December 2023

न्यूज टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले के सिटी एसपी अजीत कुमार के कार्यालय में शुक्रवार को धनबाद व बस्ताकोला ,पुराना बाजार,बैक मोड़ चैम्बर के लोगो ने सिटी एसपी अजीत कुमार का अभिनंदन किया है।चैम्बर के लोगो ने बताया कि बीते दिनों जेवर व्यापारी विजय वर्मा के साथ हुई घटना के खुलासा सिटी एसपी ने किए है।इस से व्यवसाय लोगो मे चर्चा का विषय है।सिटी एसपी ने लूटकांड का उद्द्भेदन चाणक्य नीति अपना कर त्वरित कार्यवाही किए और लूट कांड का खुलासा कर दिए।इस अभिनंदन समारोह में जिला चेंबर के महासचिव अजय नारायण लाल , उपेन्द्र गुप्ता , अजय वर्मा, विकास अग्रवाल, गुलाब साव, श्रीकांत अंबष्ट, शिवचरण शर्मा, पवन,कन्हैया आदि लोग मौजूद थे।इस मौके पर सिटी एसपी अजीत कुमार ने सभी लोगो से सहयोग करने की बातें कही है।

Ad Space

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"