9 September 2024

धनबाद : कुमारधुबी ओपी क्षेत्र आज हादसों का शहर बन गया है। मंगलवार की सुबह कुमारधुबी चौक के समीप अप लाइन पर ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति नसीम खान की मौत घटनास्थल पर हो गई और मंगलवार की शाम चार बजे फिर से ट्रेन की चपेट में आने से एक अज्ञात युवक की मौत घटनास्थल पर हो गई।

Ad Space




कुमारधुबी ओपी के एएसआई घासीराम मार्डी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि अप लाइन में एक अज्ञात युवक ट्रेन की चपेट में आ गया है जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर हो गई। सूचना मिलते ही वह दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। स्थानीय लोगों के अनुसार मृतक फोन पर बात करता हुआ अप लाइन के बीचो बीच पटरियों पर चल रहा था। इसी क्रम में पीछे से आ रही जम्मु तवी एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई।सूचना पर बराकर आरपीएफ पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। कुमारधुबी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस को घटनास्थल से मृतक का मोबाइल फोन भी मिला है जिसकी मदद से वह मृतक की पहचान करने में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि आज की दोनो दुर्घटनाएं महज एक सौ मीटर के बीच हुई हैं इससे क्षेत्र में सनसनी बनी हुई है

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"