27 July 2024

क्राइम : गैंगरेप से आहत महिला ने किया था आत्महत्या,पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर किया खुलासा…

Ad Space

झारखंड राज्य के राजधानी रांची से पाकुड़ जा रही बस ओरमांझी में दुर्घटनाग्रस्त हो गई.जहां पाकुड़ जा रही पप्पू ट्रैवल्स नाम की बस बीच सड़क पर पलट गई.इस हादसे में एक यात्री की मौके मौत हो गई, वहीं लगभग 20 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.बताया जा रहा है कि रविवार रात को रांची से सवारी लेकर पाकुड़ की ओर जा रही पप्पु बस बीआर27पी-9929 होटल मंगल मोगलम के पास एक वाहन को ओवरटेक करने के दौरान पलट गयी और एक टेलर RJ19GH-7374 से टकरा गयी. बस पलटने से एक सवारी की मौके पर ही मौत हो गयी वहीं 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. किसी के पैर टुट गए तो किसी के हांथ, और कई यात्रियों के माथे पर भी गंभीर चोट आई है.कई पैसेंजर खून से लथपथ थे. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय ग्रामीण की मदद से बस का शीशा तोड़ कर घायलों को बाहर निकाला गया. वहीं कई ग्रामीण दुघर्टनाग्रस्त बस के उपर चढ़ कर घायलों व शव को निकालने में मदद कर रहे थें. इस घटना में एक सवारी के सर धड़ से अलग था. वहीं एक अन्य यात्री का एक हांथ नही था. एनएचआई के एंबुलेंस सहित चार एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को उपचार के लिए रिम्स भेज दिया गया है वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भी भेज दिया गया है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"