धनबाद रेलवे ग्राउंड समेत तमाम ईदगाहों में अता की गई ईद की नमाज,अम्न चैन और मुहब्बत की मांगी गई दुआ
Ad Space
धनबाद में ईद के मौके पर रेलवे ग्राउंड समेत तमाम ईदगाहहों में मुस्लिम धर्मवालंबियों के द्वारा सामूहिक रूप से ईद की नमाज अता की गई।
मौके पर समाज मे अमन चैन और शांति और मुहब्बत की दुआ मांगी गई। नमाज समाप्त के बाद एक दूसरे को लोगों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। इस मौके पर कई पूर्व मंत्री,मुस्लिम समाजसेवी एवं अन्य लोग मौजूद रहें ।
इधर विधि व्यवस्था में धनबाद पुलिस मजिस्ट्रेट के साथ चप्पे चप्पे पर तैनात है ताकि किसी प्रकार से कोई भी परेशानी उत्पन्न ना हो।