
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देश पर आज रविवार को देर शाम सिटी एसपी कपिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक, वरीय पुलिस उपाधीक्षक (यातायात) राजेश कुमार, अंचल अधिकारी धनबाद प्रशांत कुमार लायक, थाना प्रभारी धनबाद ने संयुक्त रूप से धनबाद शहरी क्षेत्र का भ्रमण कर विधि एवं ट्रैफिक व्यवस्था का जायज लिया।
Dhanbad : उपायुक्त ने किया बलियापुर, कलियासोल सहित ग्रामीण क्षेत्रों के दुर्गा पूजा पंडाल का भ्रमण…
इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि अधिकारियों ने रणधीर वर्मा चौक से बैंक मोड़, धनसार मोड़, तेतुलतल्ला, पुराना बाजार सहित धनबाद शहर के विभिन्न क्षेत्र के पंडालों का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान विधि व्यवस्था तथा ट्रैफिक व्यवस्था का जायजा लिया। सभी जगह विधि व्यवस्था एवं ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त पाई गई।