27 July 2024

DHANBAD:धनबाद में जमीन माफिया की नजर गरीब आदिवासी की जमीन पर है पिक्ष्ले दस वर्षो में सरकार द्वारा विभिन्न विकास कार्य में लिए गए जमीन का मुवाब्जा या तो सरकार ने नही या फिर विचोलिये द्वारा जमीन का मुवाब्जा हड़प कर लिया

Ad Space

जिसके विरोध में आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर भूमि बचाओ संघर्ष मोर्चा रैयतों की समस्याओं के निराकरण व भूमि घोटाले की जांच की मांग को लेकर यह दो घंटो का मौन धरना प्रदर्शन किया जिसमे सेकडो रैयत शामिल हुए और सभी एक सुर में जांच की मांग की है

वही रेयातो के मोन धरना में शामिल हुए भाजपा नेता रमेश कुमार रही ने कहा कि धनबाद जिला ही नहीं बल्कि पूरे राज्य में जमीन में घोटाले किए जा रहे हैं धनबाद जिले में सीएनटी के नाम पर लूट मची है 10 साल पूर्व रिंग रोड के नाम पर मुआवजे में लूट हुई थी और भी बहुत ऐसे मामले हैं जमीन से संबंधित जिसमें घोटाले किए गए हैं इन सभी को लेकर हम पूर्व से ही अधिकारियों से इसकी जांच की मांग करते आए हैं बावजूद इसके अब तक अनदेखी की गई है वही उन सभी जमीन से संबंधित घोटाले की निष्पक्ष जांच करने को लेकर आज यहां 2 घंटे का मौन धरना प्रदर्शन कर रहे है!

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"