
DHANBAD:धनबाद नगर निगम द्वारा धनबाद जिले में एक अभियान चलाया गया जिसमें मिष्ठान दुकान और कपड़े दुकान ऐसे कई दुकानों के ट्रेड लाइसेंस देखा गया इस दरमियान धनबाद नगर निगम ने दुकानदारों की ट्रेड लाइसेंस की जांच की, जांच के दौरान बरताड़ के जाने माने मधुलिका मिष्ठान दुकान समेत कई दुकानदारों के ट्रेड लाइसेंस को देखा गया.जिसमे मधुलिका होटल के बेसमेंट मे चल रहे रेस्टोरेंट के बारे में पूछताछ की गईं है कि वह ट्रेड लाइसेंस में अंकित है या नहीं.
वहीं निगम के अधिकारी ने बताया कि जिनके ट्रेड लाइसेंस में त्रुटि मिल रही है उसपर फ़ाईन किया जा रहा है. इसके अलावे सडक किनारे अतिक्रमण कर दुकान लगाने वाले लोगों को भी हटाने का आदेश दिया गया है.
नगर निगम के इस आदेश पर फुटपाथ दुकानदारों में रोष है.वही दुकानदारों ने कहा निगम के अधिकारी गरीब लोगों का पीछा पढ़ गई है
फुटपाथ पर दुकान लगा कर अपनी जीविका चला रहे हैं ताकि किसी भी तरह अपने घर परिवार की रोटी का इंतजाम कर सके पर नगर निगम को गरीबों की रोटी शायद पसंद ही नहीं है इसलिए तो गरीबों के ऊपर अत्याचार और निवाला छीनने का काम कर रही है