
DHANBAD:धनबाद यातायात पुलिस के द्वारा आज पुलिस लाईन के समीप विशेष जांच अभियान चलाया गया जिसमें तीन पहिया वाहनों के फिटनेस एनसुरेंश रोड परमिट ड्राइविंग लाइसेंश की जांच की ग्ई
जांच के दौरान करीब आधे दर्जन तीन पहिया वाहनों के कागजात सही नहीं पाए ग्ए जिन्हें पुलिस लाइन में खड़ा करवा दिया गया
वहीं जांच कर करें एस आइ पी. पासवान ने बतलाया की वरिय पुलिस पदाधिकारी के आदेश पर जांच अभियान चलाया जा रहा है ।कागजात पुरी नहीं होने पर यातायात विभाग के द्वारा फाईन लगाया जाएगा