
न्यूज़ टुडे झारखंड/बिहार(Dhanbad) धनबाद जिले उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन के निर्देशानुसार माँ दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर आज मंगलवार को संध्या 4 बजे से लेकर रात्रि के 10 बजे तक विसर्जन मार्ग वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद कर दी जाएगी।
झरिया एवं धनबाद डिवीज़न के इन क्षेत्रों में बाधित रहेगी बिजली आपूर्ति
11 केवी शंकर नगर फीडर (संध्या 5 से रात्रि 10)
11 केवी सरायढेला फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
11 केवी बैंकमोड़ फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)
11 केवी लोकल गोधर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)
11 केवी बरमसिया फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
11 केवी हीरापुर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
11 केवी सीएमआरएस फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
11 केवी दामोदरपुर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
11 केवी कोलकुसमा फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
11 केवी मुरली नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
11 केवी कार्मिक नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)
11 केवी सहयोगी नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10:30)
11 केवी न्यू कार्मिक नगर फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
11 केवी कुसुम विहार फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
11 केवी सुबाला हाइलैंड फीडर (संध्या 4 से रात्रि 10)
11 केवी पुटकी फीडर (संध्या 3 से रात्रि 10)
Dhanbad Durga Puja : महिलाओं ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर माँ दुर्गा को दी विदाई…