27 July 2024

DHANBAD:0 से 5 वर्ष के बच्चों,गर्भवती माताएँ एवं धात्री महिलाओं के स्वास्थ्य की होगी निगरानी।

खबर विस्तार से

DHANBAD:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह के निर्देश पर दिनांक 15 मई से 22 मई तक वृद्धि निगरानी सप्ताह के तहत समाज कल्याण विभाग द्वारा जिला के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अभियान चलाया जा रहा है।

Ad Space

इसके तहत आज जिला के विभिन्न प्रखंड अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों में आपसी समन्वय स्थापित कर बच्चों के कुपोषण व महिलाओं के स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने हेतु सरकार के विभिन्न कार्यक्रमों के अतिरिक्त आंगनबाड़ी स्तर से 0-5 वर्ष तक के बच्चों की नियमित वृद्धि की निगरानी की गई।

इस अभियान के अन्तर्गत पूरे सप्ताह जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में 0-5 वर्ष के सभी बच्चों, गर्भवती महिलाओं तथा धात्री माताओं का वजन एवं वृद्धि निगरानी का कार्य किया जा रहा है। ताकि बच्चों व महिलाओं के पोषण स्तर की जानकारी प्राप्त की जा सके। इसके साथ ही बच्चों में कुपोषण व गर्भवती महिलाओं की स्वास्थ्य समस्याओं से निपटने हेतु समेकित प्रयास के तहत विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं।

ज्ञातव्य है कि भारत सरकार द्वारा निर्मित पोषण ट्रैकर एप्प में वृद्धि निगरानी आंकड़ों की प्रविष्ट कर राज्य/जिला/परियोजना/सेक्टर एवं आंगनबाड़ी स्तर पर कुपोषण की स्थिति का आकलन किया जाना है

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"