27 July 2024

DHANBAD:धनबाद समाहरणालय आज से नए भवन में काम करने लगा। बरवाअड्डा स्थित हवाईअड्डा के पास नया समाहरणालय भवन बना है।

Ad Space

नए भवन में डीसी ऑफिस के अधिकतर विभागों की शिफ्टिंग हो गई है।

आज उपायुक्त ने नए भवन में फीता काटकर और नारियल फोड़ कर नए भवन के अपने कार्यालय में प्रवेश कर गए। जिला अभिलेखागार तथा एसडीओ ऑफिस को छोड़कर सभी अन्य विभाग का संचालन आज से नए भवन से ही हो रहा है। डीडीसी व विकास शाखा भी नए समाहरणालय में शिफ्ट हो गए है। वहीं 1956 में बना पुराना समाहरणालय भवन अब अतीत की बात हो गई है।

समाहरणालय से जुड़े अधिकतर कार्यालय नए भवन में शिफ्ट हो गए हैं। आज धनबाद उपायुक्त वरुण रंजन ने नए समाहरणालय भवन में फीता काटकर और नारियल फोड़कर नए भवन में अपना कामकाज शुरू कर दिया।नए भवन के तीन फ्लोर में डीसी से जुड़े सभी विभाग शिफ्ट हुए हैं। इसके लिए कुल 75 कमरे तथा हॉल का आवंटन किया गया है। पहले फ्लोर पर डीसी का चैंबर बनाया गया है। तीसरे फ्लोर पर डीडीसी का चैंबर है। इसी फ्लोर पर डीआरडीए ऑफिस तथा चैंबर भी है।

वहीं जिला नजारत भूतल में काम करेगा। यही नजारत उप समाहर्ता का चैंबर भी है और कार्यालय भी। इसी तल पर अपर समाहर्ता (एसी) का चैंबर तथा कार्यालय भी है। भू-अर्जन कार्यालय भी इसी तल पर मौजूद है। जिला कल्याण कार्यालय, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जन शिकायत, झारनेट, वीसी हॉल, कंट्रोल रूम, एडीएम आपूर्ति, गार्ड व चेस्ट रूम तथा स्टोर रूम भी यही मौजूद है। वहीं फर्स्ट फ्लोर पर एडीएम विधि-व्यवस्था, जिला जनसंपर्क कार्यालय, स्थापना उपसमाहर्ता, जिला सूचना व विज्ञान पदाधिकारी, जिला निर्वाचन कार्यालय, सभागार सहित अन्य कार्यालय काम करेंगे।

वहीं जिला अभिलेखागार अभी पुराने भवन में ही काम करेगा। इसकी शिफ्टिंग अभी नहीं हुई है। जानकारी के अनुसार नए भवन में जिला अभिलेखागार बनाने की तैयारी चल रही है। नए भवन के निर्माण होने के बाद ही पुराने की शिफ्टिंग होगी।

Byte:- वरुण रंजन — उपायुक्त धनबाद।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"