
DHANBAD:धनबाद:उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह की अध्यक्षता में आज दिनांक 4 मई 2023 को समाहरणालय सभागार में परिवार नियोजन जिला क्वालिटी इंश्योरेंस कमेटी व जिला फैमिली प्लानिंग इंडैमनिटी सब-कमेटी की बैठक हुई।
बैठक में परिवार नियोजन जिला क्वालिटी इंश्योरेंस कमेटी व जिला फैमिली प्लानिंग इंडैमनिटी सब-कमेटी के पुनः गठन की गई।
साथ ही प्रखंड स्तर पर क्वालिटी टीम का गठन एवं राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक का आकलन किया गया।
इस दौरान एफपीएलएस के तहत आए दो आवेदन पर उपायुक्त ने समीक्षा की। उन्होंने ने एफपीएलएस के तहत आवेदकों को एनएचएम द्वारा 30 हजार और राज्य द्वारा 30 हजार की राशि देने की स्वीकृति दी।
बैठक में एमओयू हेतु भौतिक निरीक्षण दल का भी गठन किया गया, साथ ही साथ रैंडम जांच दल का भी गठन किया गया। इस दौरान सुविधा वार डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ और एएनएम को कार्य हेतु पैनल किया गया।
वहीं जिला सदर अस्पतालों फायर सेफ्टी यंत्र लगाने को लेकर भी चर्चा की गई। पिछले दिनों जिला में हुए घटना को देखते हुए उपायुक्त ने फायर सेफ्टी के नियमानुसार सुरक्षा उपकरण लगाने को कहा।