8 September 2024

Dhanbad : दुर्गा पूजा को लेकर धनबाद से वाराणसी जाने वाली कई ट्रेनें 23 अक्टूबर तक पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ही जाएंगी। इनमें धनबाद रेलवे स्टेशन होकर चलने वाली आसनसोल वाराणसी एक्सप्रेस भी शामिल है। बरकाकाना वाराणसी पैसेंजर भी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक ही चलेगी। वाराणसी यार्ड में ट्रेनों के हैवी कंजेशन के मद्देनजर ट्रेनों को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक चलाया जाएगा।

Ad Space

इन तिथियों में पंडित दीनदयाल उपाध्याय तक चलेंगी ट्रेनें

19 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक आसनसोल से खुलने वाली 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक जाएगी।
20 से 24 अक्टूबर तक वाराणसी से खुलने वाली 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस पंडित दीनदयाल उपाध्याय से चलेगी।
19 से 23 अक्टूबर तक बरकाकाना से खुलने वाली 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन तक चलेगी।
18 से 23 अक्टूबर तक वाराणसी से खुलने वाली 03360 वाराणसी-बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से चलेगी।

ये ट्रेनें 23 से बदले मार्ग से चलेंगी
रेल यात्रियों की परेशानी दुर्गापूजा के दौरान फिर बढ़ने वाली है। रेलवे ने नवमी के दिन से गंगा-सतलज, दून और टाटा से अमृतसर जाने वाली जालियांवाला बाग एक्सप्रेस के मार्ग परिवर्तन की घोषणा कर दी है। ट्रेनें वाराणसी से अयोध्या के बदले जंघई, प्रतापगढ़ होकर लखनऊ जाएंगी और उसी मार्ग लौटेंगी।

मार्ग परिवर्तन 23 से 30 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा। पर्व-त्योहार वाले मौसम में रेलवे के दोहरीकरण और नाॅन इंटरलाॅकिंग जैसे कामों ने यात्रियों को परेशानी में डाल दिया है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"