5 December 2023

Dhanbad :झमाडा अनुकंपा आश्रितों द्वारा नियोजन की मांग को लेकर सपरिवार करेंगे भिक्षाटन कार्यक्रम एंव प्रदर्शन…

Ad Space

धनबाद जिले के झमाडा धनबाद के अनुकंपा आश्रितों द्वारा नियोजन की मांग को लेकर सपरिवार 30 अक्टूबर को भिक्षाटन कार्यक्रम एंव प्रदर्शन करेंगे।आश्रितों ने बताया कि 30/10/2023 को झमाडा धनबाद के अनुकंपा आश्रितों द्वारा नियोजन की मांग को लेकर सपरिवार राज्य सरकार जिला प्रशासन और झमाडा प्रबंधन के विरुद्ध भिक्षाटन कार्यक्रम एंव प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी सूचना मुख्यमंत्री नगर के प्रधान सचिव,उपायुक्त धनबाद,अपर समाहर्ता धनबाद, अनुमंडल अधिकारी धनबाद,धनबाद थाना झमाडा प्रबंध निदेशक एंव झमाडा के सचिव को दे दी गई है।आगे उन्होंने बताया कि विगत 604 दिन से झमाडा कार्यालय के मुख्य द्वार पर आश्रितों का अनिश्चितकालीन धरना जारी है।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"