DHANBAD:तोपचांची:धनबाद जिला के तोपचांची जीटी रोड स्थित सुभाष चौक पर मंगलवार की सुबह स्विफ्ट कार ने रंगरीटांड के बुचाकुल्ही निवासी 45 वर्षीय पुनु महतो सड़क पार कर मजदूरी करने जा रहा था।
इसी क्रम में सुभाष चौक के समीप स्विफ्ट कार ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह सड़क पर जा गिरा जिसे पीछे से आ रही ट्रक ने उसे बुरी तरह से कुचल दिया।
जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने एन एच रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ग्रामीणों का कहना है कि सुभाष चौक पर ओवरब्रिज का निर्माण हो और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिले। मामले की जानकारी मिलने पर तोपचांची अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह,तोपचांची और हरिहरपुर पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर मामले को शांत कराया बतादे लगभग 2 घंटे से एन एच रोड पूरी तरह से जाम रहा