13 September 2024

DHANBAD:तोपचांची:धनबाद जिला के तोपचांची जीटी रोड स्थित सुभाष चौक पर मंगलवार की सुबह स्विफ्ट कार ने रंगरीटांड के बुचाकुल्ही निवासी 45 वर्षीय पुनु महतो सड़क पार कर मजदूरी करने जा रहा था।

Ad Space

इसी क्रम में सुभाष चौक के समीप स्विफ्ट कार ने उसे धक्का मार दिया जिससे वह सड़क पर जा गिरा जिसे पीछे से आ रही ट्रक ने उसे बुरी तरह से कुचल दिया।

जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

घटना के बाद आक्रोशित परिजनों और ग्रामीणों ने एन एच रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया। जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। ग्रामीणों का कहना है कि सुभाष चौक पर ओवरब्रिज का निर्माण हो और मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा मिले। मामले की जानकारी मिलने पर तोपचांची अंचलाधिकारी संजय कुमार सिंह,तोपचांची और हरिहरपुर पुलिस मौके पर पहुंच आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर मामले को शांत कराया बतादे लगभग 2 घंटे से एन एच रोड पूरी तरह से जाम रहा

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"