
DHANBAD:धनबाद जिले के झरिया थाना क्षेत्र के बस्ताकोला के रहने वाली बबीता देवी धनबाद एसएसपी से फरियाद लगाकर अपनी नाबालिक लड़की को खोजने की मांग कर रही है
बतादे झरिया बस्ताकोला की रहने वाली पीड़िता ने बताया के उसकी बेटी सोमवार को मध्य विद्यालय बस्ताकोला पढ़ने गई काफी देर तक नहीं आने पर खोजबीन की नही मिली जब स्कूल जा कर पता लगाया गया तो स्कूल के तरफ से कहा गया की आपकी बेटी चली घर गई है
जिसके बाद काफी खोजबीन करने पर निभा का स्कूल का बैग जुता सड़क पर मिला जिसके बाद झरिया थाने में शिकायत करने पहुंची पीड़ित महिला जहां पुलिस वालो ने शिकायत लेने से इनकार कर दिया
किसी तरह शिकायत दर्ज कराया गया पर 24 घंटा बीत जाने के बाद अब तक पुलीस के तरफ से कोई करवाई नही हुई
वही थक हार कर पीड़िता बबीता देवी ने धनबाद के वरीय पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर फरियाद लगाई एसएसपी के नही रहने के कारण डीएसपी मुख्यालय वन अमर पांडे ने पीड़िता के शिकायत पर झरिया थाना प्रभारी को फोन कर त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया