DHANBAD:झरिया के चूड़ी पट्टी के श्रृंगार स्टोर में अचानक लगी आग बाजार में मची अफरा तफरी बतादे वही पास के दुकानदारों ने आग बुझाने की लगातार कोशिश करते रहे।
Ad Space
असफल होने पर फायर बिग्रेड को इसकी सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की टीम और अस्थनीय दुकानदारों ने मिलकर आग बुझाया
इधर घटना अस्थल पर झरिया पुलिस भी दल बल के साथ पहुंची फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है
वहीं श्रृंगार स्टोर के मालिक ने बताया के आग लगी से लगभग तीन लाख रुपए का नुकसान हुआ हुआ है आग लगने का कारण सॉर्ट सर्किट बताया