29 May 2023

DHANBAD:बैंक मोड़, हीरापुर, हटिया सहित अन्य जगहों पर होगा अखाड़ा जुलूस का स्वागत

DHANBAD:शहर में रामनवमी की तैयारी शुरू हो गई है. 30 मार्च को रामनवमी है. इस अवसर पर अखाड़ा जुलूस निकालने की तैयारी में शहर की विभिन्न समितियां जुट गई हैं. समितियां अखाड़ा जुलूस को भव्य बनाने में जुटी हुई हैं. रामनवमी के अवसर पर 30 मार्च को हीरापुर हरि मंदिर व पुराना बाजार में भव्य अखाड़ा जुलूस निकालने की तैयारी है

लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. अखाड़ा के जरिये लोग करतब दिखाएंगे. बैंक मोड़, हीरापुर, हटिया सहित अन्य जगहों पर भी अखाड़ा जुलूस का स्वागत किया जाएगा
हीरापुर हरि मंदिर : हीरापुर हरि मंदिर में एक दर्जन से ज्यादा अखाड़ा दल करतब दिखाएंगे.

शहर में दिखेंगे अखाड़ा दलों के करतब

यहां हीरापुर व्यवसाय समिति द्वारा मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. हरि मंदिर के बीचो-बीच अखाड़ा खेलने के लिए विशाल स्टेज बनाया जाएगा, जहां खिलाड़ी अपने अस्त्र-शस्त्र के साथ हैरतअंगेज कारनामे दिखाएंगे. इसके पूर्व हटिया स्थित महावीर मंदिर में बजरंग बली को पताका चढ़ाकर ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस हरि मंदिर परिसर पहुंचेगा, जहां झांकियां निकाली जाएंगी

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"