
DHANBAD:धनबाद:-उर्जा संरक्षण एवं संवर्धन के संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आहवान पर ऐनर्जी स्वराज फाउंडेशन द्वारा जागरूकता हेतु आईआईटी आईएसएम में जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया
बतादे इस संबंध में एक प्रशिक्षण कार्यक्रम शनिवार को IIT ISM के न्यू एकेडमीक काम्प्लेक्स के ऑडोटोरियम में कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
जँहा बच्चों को एनर्जी को कैसे बचाया जा सके उस पर वक्ताओं ने अपने वक्तब्य रखे ।
वही जमशेदपुर से आये ऐनर्जी स्वराज फाउंडेशन के सदस्य ने बताया कि आज ऊर्जा का संरक्षण अतिआवश्यक है तभी हम भविष्य में ऊर्जा को बचा सकते है ।