
DHANBAD:नगर निगम के जाने-माने निर्वतमान वार्ड पार्षद अशोक पाल के भाई तथा कारोबारी प्रभात कुमार पाल ने शुक्रवार की सुबह खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। घर के कमरे में फंदे से झूलता देख परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए बरटांड़ स्थित एक निजी अस्पताल ले गए।
जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद उनके शव को शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पुलिस शव के पोस्टमार्टम और अन्य कार्रवाई में जुट गई है।
भाई के असामयिक मौत से पूरा परिवार मर्माहत और दुखी है। बताया जाता है कि प्रभात पाल शहर के सदर थाना क्षेत्र में बेकार बांध के समीप दवा दुकान और क्लिनिक का संचालन करते थे। वह इन दिनों काफी डिप्रेशन में थे