बलियापुर:जल नहीं तो मतदान नहीं जल ही जीवन है बिना जल का सब कुछ निराधार है आप सप्ताह भर बिना खाना खा कर रह सकते हैं लेकिन बिना जल के नहीं रह सकते ।
Ad Space
करोड़ों की लागत से सरकार ने जल मीनार का तो निर्माण कर दिया लेकिन बलियापुर प्रखंड के 23 पंचायत में अभी तक जल सप्लाई नहीं हो पाई है
अगर हो भी रही है तो क्षणिक भर । भीषण गर्मी को देखते हुए बांध जोड़ियां चापाकल एवं कुआं पूरी तरह से सूख चुकी है ऐसे में करें तो क्या करें इसी को लेकर बलियापुर प्रखंड के दोलाबर पंचायत के ग्रामीणों ने एकजुटता दिखाते हुए पंचायत भवन में आंदोलन की रणनीति तैयार काट पेश किया है ताकि चुनाव से पहले जल संकट दूर हो जाए