DHANBAD:धनबाद: ऑल इण्डिया स्टेशन मास्टर एसोसिएशन के द्वारा रविवार को धनबाद रेलवे ऑडिटोरियम में 48वां अधिवेशन का आयोजन किया गया।
जिसमे धनबाद रेल मंडल समेत कई स्टेशन के स्टेशन मास्टर उपस्थित रहे। वही कार्यक्रम का उद्घाटन झंडातोलन के साथ किया गया ।
साथ ही AISMA के सभी सदस्यो के द्वारा रेल दुर्घटना में जन गवाने वाले कर्मचारियों को 2 मिनट की मौन रख कर श्रद्धांजलि दी गई।
48वां अधिवेशन के मुख्य अतिथि धनबाद रेल मंडल के डीआरएम कमल किशोर सिन्हा थे। अधिवेशन में नए डिविजनल बॉडी का गठन किया जाएगा।
AISMA के सचिव गौरी शंकर सिंह ने बताया कि आज ऑल इण्डिया स्टेशन मास्टर एसोसिशन का 48वा अधिवेशन का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि डीआरएम कमल किशोर सिन्हा एवं तमाम अधिकारी उपस्थित हुए। अधिवेशन में संरक्षण संगोष्ठी पर भी चर्चा किया जाएगा। नए डिवोशनल पार्टी का गठन भी किया जाएगा उसके तहत AISMA का जो भी मुद्दा है उनको सुलझाने का काम किया जाएगा।