DHANBAD:नगर आयुक्त सह मीडिया कोषांग के पदाधिकारी रवि राज शर्मा ने आज अपने कार्यालय में मीडिया कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनिल कुमार सिंह के साथ मीडिया कोषांग की समीक्षा की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान करने के लिए जागरूक व प्रेरित करने के लिए स्वीप गतिविधियों को बढ़ाया जाएगा।
इसके तहत सभी ऑटो रिक्शा, बस, टैक्सी सहित अन्य पब्लिक ट्रांसपोर्ट में स्टीकर लगाना, नगर निगम के 5 एयर क्वालिटी इंडेक्स स्क्रीन पर जागरूकता संबंधी वीडियो का प्रसारण करना, साइकिल रैली निकालना, वॉकथोन का आयोजन करना, पेट्रोलियम डीलर, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, चेंबर ऑफ कॉमर्स, रेसिडेंशियल सोसाइटी, बैंक इत्यादि के साथ बैठक कर मतदान करने के लिए जागरूक करने का निर्णय लिया गया।