4 December 2023

Dhanbad News : गुजरात के सारंगपुर से आए स्वामीनारायण संतों का गर्म जोशी से किया स्वागत…

Ad Space

Dhanbad : गुजरात के सारंगपुर से पश्चिम बंगाल के मायापुर जा रहे लगभग 90 स्वामीनारायण संतों का बरवाअड्डा स्थित एक पेट्रोल पंप में गर्म जोशी से स्वागत किया गया। संतों का नेतृत्व आदर्श जीवन स्वामी कर रहे हैं.मौके पर अध्यात्म स्वरूप स्वामी, ज्ञानवर्धन स्वामी, परम विवेक स्वामी, ब्रह्म योगी स्वामी सहित अन्य स्वामी के अलावा नरेश चावड़ा, दीपेश रावल, भरत ठक्कर, हितेन पारकरीया, रमेश चावड़ा, भूपेंद्र शाह, विनोद शाह, राजू रावल, जयप्रकाश अग्रवाल, विशाल चावड़ा, देवांग परमार, नीरज ठक्कर, कौशिक शाह सहित बड़ी संख्या में भक्त उपस्थित थे।

"लगातार धनबाद के ख़बरों के लिए हमारे Youtube चैनल को सब्सक्राइब करे"