
Dhanbad News : स्टेशनरी दुकान में लगी आग,फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू…
Dhanbad News : धनबाद जिले के सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत हीरापुर हटिया में गुरुवार की अहले सुबह लगभग 3 बजे एक दुकान में अचानक आग लग गई। जिसके बाद आसपास के लोगों ने खलबली मच गई।जिसके बाद लोगो ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश करते हुए घटना की सूचना फायर ब्रिगेड विभाग को दी गई। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी पहुंचकर आग पर काबू पाया।बताया जाता है कि हीरापुर हटिया में काली मंदिर के समीप स्टेशनरी दुकान में आग लग गई थी। जिसे आसपास के दुकानदारों ने देखा और घटना की सूचना दुकान संचालक व फायर ब्रिगेड विभाग को दी। जिसके उपरांत आग पर काबू पाया गया।दुकान संचालक नया बाजार निवासी तनवीर अंसारी ने बताया कि दुकान में स्टेशनरी और पीतल के बर्तन थे। जो आग लगने से जल गए हैं। आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं लग सका है। हालांकि आगलगी की घटना की जानकारी मिलने पर बिजली विभाग ने इलाके में पावर-कट कर दिया। जिससे बड़े हादसे को होने से रोका जा सके। घटना के बाद सदर थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंचकर भीड़ को नियंत्रित किया गया है।हलाकि इस आगलगी में किंतने की क्षति हुई है।अभी आंकलन किया जा रहा है।