DHANBAD:सिंदरी:अंतर्राष्ट्रीय मई दिवस के अवसर पर “सीमेंट फैक्ट्री वर्कर्स यूनियन, सिंदरी ” के द्वारा एसीसी सिंदरी में मजदुर दिवस मनाया गया।
सर्वप्रथम यूनियन का झंडा महामंत्री जयराम सिंह ने फहराया एवं शिकागो के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए 1 मिनट का मौन धारण किया गया।
अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकारी अध्यक्ष मुकेश कुमार पाण्डेय उपाध्यक्ष अजय पाण्डेय कोषाध्यक्ष दीपक कुमार वर्मा राजेंद्र प्रसाद, मनोज पोद्दार, विष्णु देव तांती, अनिल विश्वकर्मा साथ ही प्लांट मैनेजर एलएमकेवी श्रीनिवास एचआर हेड अंब्रीन इकबाल प्रोडक्शन हेड कुमुद सिन्हा उपस्थित हुए। कार्यक्रम के अंत में गगन भेदी नारों के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।